पुवायां, शाहजहांपुर धान तौलवाने को लेकर हुए विवाद में किसान व केंद्र प्रभारी के बीच मंगलवार को मारपीट हो गई। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है।
गांव मुकीमपुर निवासी रामनरायन ने बताया कि वह अपने सहायक कल्लू के साथ खाद्य तथा रसद विभाग की मंडी में लगे सेंटर पर धान तौलवाने गए थे। आरोप है कि केंद्र प्रभारी ने दो सौ रुपये प्रति क्विंटल सुविधा शुल्क मांगा। विरोध करने पर उसे पीटा। वहीं केंद्र प्रभारी उदित ओमर का आरोप है कि रामनरायन कुवंरपुर गांव के दो व कमलबाग के व्यक्ति का धान तौलवाने के लिए दबाव बना रहे थे। उन्होंने वास्तविक किसान न होने की बात कहते हुए टोकन गलत बताया तो वे मारपीट करने लगे। उन्हें कार में डालने की कोशिश भी की। वहीं, प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Janpad shahjahanpur jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






