शाहजहांपुर, सड़क पर लगे बिजली के पोल हटाने के लिए सरकार ने पांच करोड़ से अधिक का बजट जारी कर दिया है। लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण काम तेजी नहीं पकड़ पा रहा है। जिस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के प्रयासों से इन्हें हटाने के पीडब्ल्यूडी व विद्युत विभाग को अलग-अलग बजट जारी किए गए। कुछ दिन इस पर काम भी शुरु हुआ लेकिन उसके बाद संबंधित ठेकेदार शांत बैठ गए। बीते दिनों कैबिनेट मंत्री के पास भी यह शिकायतें पहुंची थी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से इसको लेकर नाराजगी भी जताई थी। लेकिन उसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। विकास भवन के सामने लगे पोल से रात के समय वाहन सवार टकरा जाते हैं, जिससे वे घायल हो जाते हैं।
70 लाख में इन मार्गों के हटने है पोल
विद्युत पोल हटाने के लिए जो 70 लाख रुपये का बजट जारी हुआ है। उसमे हनुमतधाम, जेल रोड व सुभाष नगर के मार्ग शामिल है। इसके लिए बरेली की एक कंपनी को ठेका दिया गया था।
पीडब्ल्यूडी को इन मार्गों की सौंपी गई जिम्मेदारी
जीआसी से अटसलिया, हथौड़ा से रेती, फत्तेपुर से रोजा व बरेली मोड़ के आस-पास के प्रमुख मार्गों पर लगे पोल हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी के पास साढ़े चार करोड़ का बजट है।
पोल हटाने का काम चल रहा है। नवंबर तक इसे पूरा कराना है। इसकी लगातार मॉनीटरिग भी हो रही है।
प्रशांत गुप्ता, अधिशासी अभियंता नगर बिजली विभाग
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






