शाहजहांपुर, जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में रेलवे ट्रैक पर दो लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि ओसीएफ अस्पताल से रिटायर्ड लैब टेक्नीशियन के मालगाड़ी की चपेट में आने से दोनों पैर कट गए। उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
तिलहर थानाक्षेत्र के बहादुरगंज मुहल्ला निवासी संजू राठौर तिलहर रेलवे स्टेशन के पास चाट का ठेला लगाते थे। रविवार देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो स्वजनों ने तलाश की। आज सुबह तिलहर व बंथरा स्टेशन के बीच बक्शी गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे संजू का शव मिला। खेतों में काम करने पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। दिनेश ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से संजू पर ही परिवार की ज्यादा जिम्मेदारी थी।
रोजा क्षेत्र के कहेलिया गांव के पास किमी संख्या 1221 के पास डाउन लाइन पर एक अज्ञात युवक का शव मिला। गैंगमैन रविद्र ने जीआरपी को सूचना देकर शव ट्रैक से हटवाया। जीआरपी शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। वहीं, सदर थानाक्षेत्र के सुभाषनगर नगर निवासी लालाराम करीब दो साल पहले ओसीएफ अस्पताल से लैब टेक्नीशियन के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वह हर दिन सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाते थे। सोमवार सुबह भी घर से निकले थे। ढका तालाब के पास डाउन लाइन पर बरेली की ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट आ गए। जिससे उनके दोनों पैर कट गए। हाथ में भी चोट आई है। आस-पास मौजूद लोगों ने सदर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
जनपद शाहजहांपुर जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






