शाहजहांपुर, पुवायां के मुहल्ला कसभरा तकिया निवासी रामजी ने बताया कि सुबह अपने घर पर था। तभी अचानक मुहल्ले के ही रामबहोरे, बादल, मीना तथा रज्जन आए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई कर दी। जब वह बचने के लिए घर के अंदर भागा तो लाठियों से पीटकर घायल कर दिया। बीच बचाव में उसकी पत्नी व बेटा घायल हो गया। वहीं मीना देवी ने बताया कि रामजी, भुवन, रामरतन व कैलाश उसके दरवाजे पर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर दी। पति रामबहोरे बचाने आए तो उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






