पुवायां, गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से शनिवार देर रात कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
गांधी नगर बंगला मुहल्ला निवासी जगदीप सिंह उर्फ जग्गी शाम को क्षेत्र के ही सबली कटेली स्थित अपने फार्म पर गया था। रात साढ़े 11 बजे घर आते समय पुवायां-बंडा रोड स्थित हेडिल के पास गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलसे कार की पीछे से भिड़ंत हो गई। हादसे में इकलौते बेटे की मौत की सूचना मिलते ही जगतार सिंह व अन्य स्वजन मौके पर पहुंच गए। जगदीप बीकॉम करने के बाद पिता का खेती में सहयोग करा रहा था। स्वजनों ने बताया कि एक माह पहले ही कार खरीदी थी। उसकी एक महीने बाद शादी होनी थी। जगदीप समाजवादी पार्टी का सदस्य भी था। जहां हादसा हुआ उसके पास एक धान व एक गन्ना मिल है। जिस वजह से यहां हर समय वाहनों की लाइन लगी रहती है। प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार का कहना है कि ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Janpad shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap airport
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






