मीरानपुर कटरा, शाहजहांपुर कानपुर-बरेली राज्य राजमार्ग पर ग्वालियर से बरेली जा रही रोडवेज बस का गुरुवार शाम स्टेयरिग फेल हो गया, जिस कारण वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। बस में सवार 25 यात्रियों को मामूली चोटें आईं। जबकि वाहन के इंतजार में खड़ा एक व्यक्ति घायल हो गया। गुस्साए लोगों ने चालक की पिटाई कर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर डिपो के चालक रामसिंह निवासी ग्राम सूगापढ़ा थाना पिछोड़ •िाला ग्वालियर बस लेकर बरेली जा रहा था। कटरा में खैरपुर चौराहे के पास स्टेयरिग फेल हो गया, जिस कारण बस पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ की जड़ें ऊपर आ गईं। वहां से गुजर रहे कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह ने यात्रियों का हालचाल लिया। पुलिस ने जलालाबाद की ओर से बरेली जा रही बस से यात्रियों को रवाना किया।
अजीत बचे, सुरेश घायल
जिस पेड़ से बस टकराई उसके नीचे खैरपुर निवासी अजीम फल बेच रहे थे। हादसे में वो बाल-बाल बच गए, लेकिन मदनापुर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहे ग्राम ढुकरी कलां निवासी सुरेश कुमार घायल हो गए।
वर्जन
घायल व्यक्ति का उपचार कराया जा रहा। यात्रियों में किसी को चोट नहीं आई। उन्हें दूसरी बस से रवाना कर दिया गया। चालक हिरासत में है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई करेंगे।
हरपाल सिंह बालियान, प्रभारी निरीक्षक
Janpad shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






