मिलक। भारतीय किसान संघ के अथक प्रयास रंग लाए और नगर मिलक की साप्ताहिक प्रारम्भ हो सकी। आपको बताते चलें कि कोरोना महामारी के कारण नगर मिलक का साप्ताहिक बाज़ार पिछले सात माह से बन्द था। क्षेत्र के किसान अपनी सब्ज़ी को बेचने के लिए नगर मिलक से आठ किलोमीटर दूर बकैनिया भाट रात में जाया करते थे तथा दाम भी बहुत कम मिल पाते थे। सब्ज़ी ख़रीदने बाले व्यापारी भी रात में ही मिलक से आठ किलोमीटर दूर जाकर सब्ज़ी खरीदते थे तथा अनावश्यक खर्च भी आता था। जिसका सभी भार आम आदमी की जेब पर पड़ रहा था। जिसके लेकर भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार काफ़ी समय से प्रयासरत थे। लेकिन स्थानीय प्रशासन कोई सहयोग नहीं कर रहा था। तब उन्होंने अपने सब्ज़ी के किसानों के साथ बैठक की और सभी से निवेदन किया कि वह शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने सब्ज़ी बाज़ार में लाएँगे। सभी किसान इस बात को मान गए तब भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने ऐलान किया कि वह स्वमं ही सब्ज़ी बेचकर बाज़ार का शुभारंभ करेंगे। जिसके बाद आज शुक्रवार की प्रातः ही सभी किसान और व्यापारी अपनी अपनी सब्ज़ी लेकर के बाज़ार पहुंचने लगे और अपनी अपनी दुकानें सज़ाकर बैठकर गए उसके बाद जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार बाज़ार पहुँचे और उन्होंने वहाँ पहुँचकर अपने हाथों से सब्ज़ी बेचकर बाज़ार का शुभारंभ किया। सभी किसानों के चेहरे खिले खिले दिखाई दिए। तथा नगरवासी भी ख़ुश नज़र आए सब्ज़ियां भी ताज़ा मिलीं और दाम भी उचित मिले। इस अवसर पर जिला प्रचार प्रमुख मुजीब कमाल, मोहित मौर्य, तेजपाल कोली, आदित्य शर्मा, ब्रह्माशंकर पाण्डेय, प्रीतम सिंह यादव, भारत मौर्य, प्रेमबहादुर गंगवार, पवन गंगवार, नत्थूलाल चंद्रा, प्रताप सक्सेना, राधेश्याम शर्मा, अमित मौर्य, कमोद शर्मा, सुरेश सागर, आशीष सागर, रामकरन गंगवार, सर्वेश रुहेला आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






