— मंडी समिति रोजा में प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया
— धान समर्थन मूल्य तथा बकाया गन्ना भुगतान करवाये जाने की मांग
शाहजहांपुर। धान खरीद में की जा रही धंधली और किसानों पर हो रहे शोषण के खिलाफ समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष तनवीर ख़ाँ के नेतृत्व में मंडी समिति रौजा में धरना प्रदर्शन किया गया। किसानों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम मंडी सचिव को ज्ञापन दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।
इस मौके पर सपा नेताओं ने कहा कि किसानों के फसल की खुलेआम लूट हो रही है। सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य 1865 रुपए के स्थान पर किसानों का धान 1100 रुपए से 1200 सौ रुपए प्रति कुंतल खुले बाजार में व्यापारियों के द्वारा खरीदा जा रहा है। खरीद के नाम पर किसानों का तिरस्कार किया जा रहा है। इसके बाद राज्यपाल के नाम मंडी सचिव को दिए ज्ञापन में कहा गया की शाहजहांपुर के सभी धान खरीद सरकारी क्रय केंद्रों पर सुनिश्चित किया जाए कि किसान अपना धान वापस ना ले जाने पाए और उसे सरकार द्वारा घोषित किया गया समर्थन मूल्य दिलाया जाए। गन्ना किसानों का बकाया भुगतान अभिलंब कराया जाय। पताई व पराली का विकल्प किसानों को अति शीघ्र उपलब्ध कराया जाए। धरने में उपेन्द्र पाल सिंह, डॉ. नवनीत यादव, सैयद रिजवान अहमद, प्रदीप तिवारी पिंटू, गायत्री वर्मा, संजीव वर्मा, सुखवीर सिंह चौहान, दिव्यांश सिंह, श्यामजी शुक्ला, सर्वेश यादव, प्रसून कुमार, अमित दीक्षित, हिमांशु बाजपेयी, इमरान खान आदि उपस्थित रहे।
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






