रौजा(शाहजहांपुर)। थाना सदर बाजार एवं थाना रौजा पुलिस की टीम को आज एक बड़ीकामयाबी मिली जहां पुलिस ने मात्र 6 घंटे में थाना क्षेत्र निगोही में रिफाइंड टैंकर को लूटने की घटना का पर्दाफाश किया है | साथ ही सुनसान रास्तों पर कार लगाकर वाहनों की लूट करने वाले तीन बदमाशों एवं लूट का माल खरीदने वाले गोदाम मालिक सहित गिरफ्तार किया है | पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से रिफाइंड टैंकर लूटा हुआ रिफाइंड लूट में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बाद दो अबैध अदद तमंचे, व एक अदद बंदूक सहित सात कारतूस भी बरामद किए है | वहीं पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले गोदाम मालिक के इंडस्ट्रियल एस्टेट रौजा के आयल गोदाम को भी सील कर दिया है |
बता दें कि पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशानुसार थाना सदर बाजार एवं थाना रौजा की संयुक्त पुलिस टीम ने मात्र 6 घंटे में निगोही थाना क्षेत्र में हुई रिफाइंड टैंकर की लूट कांड का खुलासा कर दिया है | पुलिस ने लुटे हुए माल को खरीदने वाले गोदाम मालिक सहित 3 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है | जहां पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा हुआ माल व अवैध शस्त्र भी बरामद किए है | पुलिस ने सभी अभियुक्तों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






