जलालाबाद, शाहजहांपुर
पुलिस ने ट्रैक्टर-लूट का राजफाश कर दिया है। ट्रैक्टर मालिक ने ही किस्त जमा करने से बचने के लिए ढाई लाख रुपये में बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को ट्रैक्टर बेच दिया था। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
शाहजहांपुर के रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र निवासी मुकेश कुमार एक भट्ठे पर ट्रैक्टर चलाता था। 14 अक्टूबर को थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि वह ट्रैक्टर लेकर घर जा रहा था। याकूबपुर तिराहे पर बदमाशों ने उससे ट्रैक्टर लूट लिया। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ट्रैक्टर की किस्त जमा करना बाकी है। मुकेश व उसके भाई अखिलेश से पूछताछ की तो ट्रैक्टर बरेली जिले के फतेहगंज थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी प्रशांत व उसके साथी नरेंद्र पाल को बेचने की बात बताई। इसके बाद पुलिस ने मुकेश, प्रशांत व नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले बंडा थाना क्षेत्र में इसी तरह की साजिश रची गई थी।
वर्जन
जलालाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ भी धोखाधड़ी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
एस आनंद, एसपी
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






