शाहजहांपुर निगोही, साइड न देने पर एक बाइक सवार ने बुधवार को ट्रैक्टर चालक की जमकर पिटाई कर दी। मुख्य मार्ग पर लाठी-डंडे चलने से अफरा-तफरी मच गई। व्यापारियों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। कस्बा निगोही निवासी सूरजपाल अपने साथी वाजिद के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर हमजापुर चौराहे जा रहे थे। पीछे चल रहे कस्बा निवासी सुनील गुप्ता को जब आगे निकलने के लिए साइड नहीं मिली तो उन्होंने चौराहे पर चालक व उसके साथी को पकड़ लिया। उसके अन्य साथी भी मौके पर आ गए। जिसके बाद दोनों की जमकर पिटाई कर दी। प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह ने बताया कि दोनो पक्षों में मारपीट हुई है। लेकिन दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास चल रहे है।
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






