उत्तर प्रदेश / शाहजहांपुर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
चेयरमैन रईस मियाँ ने आनन फानन में भिजवाया चिकित्सालय
शाहजहाँपुर/कांट। अभी-अभी हवेली राजभोग रेस्टोरेंट व पिपरौला गाव के बीच मे दर्दनाक हादसा। एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर जिस से बाइक सवार के सर पर गहरी चोट आई है। शाहजहांपुर की ओर से आ रहे नगर पंचायत कांट के नि. चेयरमैन जनाब रईस मियाँ जी ने बाइक सवार की हालत गंभीर देख गाड़ी रोक कर कोतवाली कांट, एम्बुलेंस112, 108 व जिला चिकित्सालय सूजना देकर आननफानन में प्रोफ़ेसर शहज़ाद अहमद खां ने खुद प्राइवेट वाहन में रखवाकर जिला चिकित्सालय भिजवाया। युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






