मीरानपुर कटरा, शाहजहांपुर लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे जाम के कारण दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनके पास से 750 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
सोमवार देर रात डाउन लाइन पर मालगाड़ी निकलने की वजह से हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिग पर जाम लग गया। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग जल्दबाजी में दिखे। शक होने पर ड्यूटी पर तैनात दारोगा जगदीश कुमार व हेड कांस्टेबल बनवारी लाल उनकी ओर बढ़े तो दोनों बाइक व बैग छोड़कर भागने लगे। आगे चेकिंग पर लगे कटरा प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने क्रॉसिंग से करीब पांच सौ मीटर दूर दोनों को पकड़ लिया। बैग में स्मैक बरामद हुई। आरोपित हरियाणा के पानीपत जिले के सनोली थाना क्षेत्र के गढ़ी जलालपुर गांव निवासी सलीम खान व बरेली जिले के फतेहगंजपूर्वी थाना क्षेत्र के कादरगंज पड़ेरा गांव निवासी इब्राहिम हैं।
सौदा न होने पर जा रहे थे वापस
तस्कर मुख्य चौराहे के पास एक व्यक्ति को स्मैक पहुंचाने आए थे, लेकिन सौदा न होने पर वापस कादरगंज पड़ेरा गांव जा रहे थे। सलीम व इब्राहिम ने बताया कि वह पांच साल से स्मैक का धंधा कर रहे हैं।
वर्जन
इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल हैं, इसकी जांच कराई जा रही है। जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपर्णा गौतम, एएसपी ग्रामीण
Janpad Shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






