तिलहर, शाहजहांपुर संदिग्ध परिस्थितियों में सुबह युवक का मंडी समिति के दक्षिणी गेट के बाहर खाई में शव पड़ा मिला। घटना से करीब 20 मीटर दूर बाइक पड़ी थी। ऐसे में स्वजन पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगा रहे है।
नगर के मुहल्ला निवासी आलोक दीक्षित मंगलवार को बिना बताए घर से बाइक से निकला था। सुबह शव मिलने के बाद वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य की सूचना पर छोटा भाई अनुराग दीक्षित, मां प्रमिला देवी मौके पर पहुंचे। स्वजनों ने बताया कि पड़ोसी से काफी समय से विवाद चल रहा है। आलोक के पिता देवेंद्र कुमार दीक्षित सिचाई विभाग में सींचपाल के पद पर तैनात थे। उनकी मौत के बाद छोटे बेटे अनुराग दीक्षित को क्लर्क के पद पर नियुक्ति मिल गई थी। पुलिस मंडी समिति के आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ हो रही है। वहीं, प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्टया बाइक अनियंत्रित होकर गिरने की वजह से युवक की मौत होना लग रहा है। तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






