रोजा, शाहजहांपुर गोतस्कर ने देर दारोगा पर फायर कर दिया। जिससे वह बाल-बाल बच गए। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास एक गोवंश भी बरादमद किया है। गश्त के दौरान एक अन्य आरोपित को भी गिरफ्तार किया। उसके पास दस लीटर कच्ची शराब बरामद की।
रामचंद्र मिशन थाने पर तैनात दारोगा सुशील कुमार विश्नोई को देर रात सूचना मिली की तस्कर मुन्ना कुरैशी एक गोवंश कटवाने ले जा रहा है। सुनील विश्नोई ने उसका पीछा किया तो उसने फायर कर दिया। घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। इसके अलावा क्षेत्र के मुहल्ला मिश्रीपुर निवासी मोहम्मद आरिफ को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया मुन्ना कुरैशी सूनसान जगह पर ले जाकर गाय की हत्या व बेचने का काम करता है। उसके अन्य साथियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






