पुवायां, शाहजहांपुर धान खरीद में हो रही गड़बड़ी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने मंडी समिति में प्रदर्शन किया। एसडीएम दशरथ कुमार पहुंचे तो उनसे शिकायत दर्ज कराई। एक किसान के धान की नमी में दो दिन के अंदर 13 फीसद से ज्यादा अंतर निकला।
यूनियन के मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता मंडी समिति पहुंचे। जहां गड़बड़ी के आरोप लगाया। एसडीएम दशरथ कुमार व तहसीलदार तृप्ति गुप्ता मौके पर पहुंचे। नैफेड के क्रय केंद्र पर मौजूद किसान जरनैल सिंह ने बताया कि उनके धान में केंद्र प्रभारी ने 23 फीसद नमी बताई थी। दो दिन हो चुके हैं। एसडीएम ने जांच कराई तो नमी 9.8 फीसद निकली। प्रभारी ने मशीन खराब होने की बात कही, जिस पर एसडीएम ने फटकार लगाई। दियुरिया गांव निवासी प्रेमशंकर ने एसडीएम से उनका फोन नहीं लगने की शिकायत की। एसडीएम ने कहा कि नेटवर्क की समस्या रही होगी। अजीत सिंह ने धान खरीद में आ रही समस्याओं के समाधान की मांग की, जिस पर एसडीएम ने प्रत्येक केंद्र पर एक-एक लेखपाल तैनात करने की बात कही। इस दौरान मनजीत सिंह, अनिल सिंह, हरविदर सिंह, सोनू, जरनैल सिंह लाडी, रंजीत सिंह, कुलवंत सिंह, बलकार सिंह, वीरेंद्र शर्मा, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






