मीरानपुर कटरा, शाहजहांपुर लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर फैजाबाद से पंजाब धान ले जा रहा आज सुबह ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक घायल हो गया, जिसे बरेली रेफर किया गया। इस दौरान जाम लग गया। जम्मू के रजौरी निवासी ट्रक चालक शहजाद खान फैजाबाद से 21 टन धान लोड करके पंजाब के जिला पटियाला जा रहा था। बहगुल नदी के पुल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। शहजाद को अस्पताल भिजवाने के बाद पुलिस ने ट्रक को जेसीबी से सड़क किनारे कराया। करीब दो घंटे बाद यातायात शुरु हुआ। सुबह साढ़े नौ बजे ओवरब्रिज के पास लालकुआं से मुंबई टॉफी ले जा रहा ट्रक खराब होने से जाम लग गया। चालक मध्यप्रदेश के भिड जिला निवासी भूपेंद्र सिंह ने पुलिस की मदद से ट्रक को सड़क किनारे किया, तब जाम खुला।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






