शाहजहांपुर खून देकर दूसरों की जान बचाने का जज्बा चंद लोगों में ही होता है। ऐसा ही जज्बा दो युवाओं ने दिखाया है। जो रात करीब एक बजे सिर्फ सोशल मीडिया पर संदेश देखकर गर्भवती महिला को खून देने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। दोनों युवाओं की बदौलत न सिर्फ महिला की जान बच सकी बल्कि उसने एक स्वस्थ बच्ची को भी जन्म दिया है।
शहर के गौहरपुरा मुहल्ला निवासी गजेंद्र वर्मा की पत्नी शीतल वर्मा को गुरुवार को प्रसव पीड़ा होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जांच में उनके शरीर में महज पांच प्वाइंट ही खून निकला। डॉक्टर ने तत्काल खून की व्यवस्था कराने को कहा, लेकिन गजेंद्र आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह पत्नी के लिए बी निगेटिव खून की व्यवस्था नहीं करवा सका। जिस वजह से डॉक्टर ने शीतल को रेफर कर दिया। प्राइवेट अस्पताल में भी खून की जरूरत बताई गई। गजेंद्र के पड़ोसी व गोरक्षा दल के सदस्य पवन गुप्ता ने खून की जरूरत को लेकर एक पोस्ट ट्वीटर पर डाली। पुलिस की मीडिया सेल ने भी इसे शेयर करते हुए मदद की अपील की। रात करीब एक बजे मैसेज देखकर समाजसेवी राजकमल वाजपेयी, मोहित ढींगरा, आकाश, अमित सक्सेना, नरेश कनौजिया निजी अस्पताल पहुंचे और महिला को वापस मेडिकल कॉलेज लेकर गए। राजकमल व मोहित ढींगरा ने शीतल को खून दिया।
Janpad shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






