शाहजहांपुर शारदीय नवरात्र की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को बाजार में श्रद्धा उमड़ पड़ी। लोगों ने नवरात्र अनुष्ठान व देवी की उपासना के लिए पूजन सामग्री समेत श्रृंगार का सामान खरीदा। शनिवार तड़के कलश स्थापना के साथ भवगती के प्रथम शैलपुत्री स्वरूप का पूजन किया जाएगा। मंदिरों में भी पूरे दिन सैनिटाइजेशन के साथ साफ सफाई का क्रम चला। जिला प्रशासन की ओर से भी त्योहारों के मद्देनजर गाइडलाइन जारी कर दी गई है।
सदर बाजार, बहादुरगंज, मंडी समेत प्रमुख बाजारों में गोला नारियल, हवन सामग्री, पान फूल बताशा, रोली अक्षत, कलश, कलावा आदि की खरीद को तांता लगा रहा। लोगों देवी की प्रतिमाएं भी खरीदी। गायत्री शक्तिपीठ में नौ दिवसीय अखंड जप, हवन पूजन की तैयारी की गई। बाबा विश्वनाथ मंदिर, कालीबाड़ी, बिसरात के मंदिर समेत देवीपीठों में भीड़ रही।
प्रशासन की यह है गाइडलाइन
गाइडलाइन के तहत मंदिरों में सैनिटाइजेशन के साथ ही थर्मल स्कैनिग, डिस्पोजल कप प्रयोग करने, 24 से 30 डिग्री सेल्सियस पर एसी चलाने, शारीरिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने के निर्देश दिए गए हैं।
डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने फेस कवर मास्क, हैंड सैनिटाइजर्स, साबुन, सोडियम हाईपोक्लोराइट्स आदि की व्यवस्था किए जाने तथा 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को भीड़ से बचने को कहा गया है। छह फिट की दूरी बनाए 40 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोने, अल्कोहलयुक्त हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करने को कहा गया हे। धार्मिक स्थलों व भीड़ भीड वाले इलाकों में खांसते, छींकते समय मुंह व नाक पर टिश्यू पेपर, रूमाल का प्रयोग करने को अनिवार्य बताया गया है। डीएम ने स्वास्थ्य खराब होने पर आइसोलेट होकर प्रशासन को सूचना देने को प्रेरित किया है जुलूस, मूर्ति स्थापना एवं विर्सजन में आकार छोटा रखने, कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुसार मूर्ति विसर्जन में न्यूनतम व्यक्तियों के सम्मिलित होने को कहा गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






