मिलक। तयशुदा कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता नगर कार्यालय मिलक पर एकत्र हुए और वहाँ पर बैठक की। इस बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि अब मण्डी समिति मिलक में किसानों से किसी भी प्रकार की कोई अवैध कटौती नहीं की जाएगी इसके लिए कल दिनाँक 06 अक्टूबर की शाम सचिव मण्डी समिति मिलक सत्यवीर सिंह एवं राजाराम पाण्डेय ने भारतीय किसान संघ के कार्यालय पर पहुँच कर वहाँ पर मौजूद किसानों से बार्ता की और उनकी सभी जायज़ माँगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया जिस पर जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने माँग की कि आप हमें यह लिखित में दीजिए और उसकी एक प्रति उपजिलाधिकारी मिलक तथा मण्डी समिति के सभी व्यापारियों को भी दीजिए जिससे कि मण्डी समिति मिलक किसानों का उत्पीड़न होने से रोका जा सके। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार और सचिव सत्यवीर सिंह के बीच चार बिन्दुओं पर सहमति बनी जिसमें 01.मण्डी समिति परिषर में कोई भी अवैध व्यापारी कारोबार नहीं करेगा। जिसके नाम पर लाइसेंस है वह व्यक्ति ही मण्डी में कारोबार कर सकता है। 02.प्रत्येक दुकान पर उसकी फर्म का नाम, लाइसेंस संख्या, प्रोप्राइटर/ पार्टनर का नाम तथा मोबाइल नम्बर अंकित किया हुआ बोर्ड़ लगाया जाएगा। 03.करदा, नक़द भुगतान, पल्लेदारी, मज़दूरी या अन्य कोई भी ख़र्चा किसान से किसी भी क़ीमत पर नहीं लिया जाएगा। 04.किसान को फ़सल बिक्री का पक्का पर्चा (6-आर) और चेक या नक़द भुगतान तत्काल दिया जाएगा। जिसके क्रम में आज सचिव सत्यवीर सिंह ने फ़ोन करके निवेदन किया कि आप लोग अगर मण्डी समिति तक आ जाएं तो बहुत बेहतर रहेगा हमने वह लैटर तैयार कर लिया है उसे हम आपको आज सौप देंगे उसके बाद सभी किसान मण्डी पहुँचे और वहाँ चार बिन्दुओं के सम्बन्ध में एक पत्र जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार को सचिव सत्यवीर सिंह द्वारा सौंपा गया। जिसके बाद सभी किसान मान गए और आज के पुतला दहन के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। तथा मण्डी सचिव से कहा कि अगर भविष्य में कोई भी ग़लती पाई गई या किसी भी किसान का शोषण हुआ तो फ़िर आपके खिलाफ़ आन्दोलन किया जाएगा जिसके ज़िम्मेदार आप ख़ुद होंगे। बैठक में ब्रह्माशंकर पाण्डेय, लक्षमण गंगवार, मोहित मौर्य, तेजपाल कोली, धर्मेन्द्र गंगवार, कमोद शर्मा, प्रेमबहादुर गंगवार, पवन कुर्मी, डोरीलाल, राजेन्द्र गंगवार, अमर सिंह, अरविन्द गंगवार, चन्द्रप्रकाश गंगवार, छत्रपाल, सुबोध, विशाल, प्रेमपाल, हर्ष गंगवार, राजीव, रामस्वरूप, अमित गंगवार, दीपू झा आदि किसान मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






