उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी के निघासन तहसील गोला तहसील पलिया तहसील के किसानों ने ज्ञापन दिया
जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी को
किसान भाई अपनी समस्या बताते कहां
किसानो पर एस0एम0एस0से कटाई कराने का अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ेगा 2500 प्रति एकड़ लगभग कटाई का मुल्य होगा और गरीब किसान व मजदूर नहीं दे पाएगा
कंम्बाइन के इंजन पर ज्यादा लोड पड़ने के वजह से पराली में दाना भी जाता है जिससे किसान की फसल का भी नुकसान होगा अतः एस0एम0एस0 की अनिवर्यता शीघ्र हटाई जाये।
जब कंबाइन के एस0एम0एस0 से धान के फसल की कटाई होगी जिसमें पराली के छोटे-छोटे भाग हो जाते हैं। जिससे गरीब किसानों को चारे की बहुत समस्या आ जायेगी क्योंकि गरीब किसान पराली घर में इकट्ठा करके चारे के रूप में इस्तेमाल आठ माह तक करते हैं
क्षेत्र में बाढ़ से बहुत नुक्सान पहले ही हो चुका इसमें पराली की वैसी ही मात्रा कम है धान व गन्ने की फसल का नुक़सान काफी हों गया है।
कोविड 19 की महामारी जैसे समय में डीजल के रेट में पहले ही काफी बढ़ोतरी है
कंबाइन चालिको का कहना
एस0 एम0एस अनिवार्य करने से हमारी अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा
सरकार की तरफ से कंबाइंड s.m.s. की अनिवार्यता ना हटाई गई तो कंबाइन नहीं चल पाए गी जिससे कंबाइन चालिको की रोजी-रोटी खत्म हो जाएगी
किसानों का आरोप है निघासन उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया एसडीएम निघासन उन्होंने कहा हम इसका कोई समाधान नहीं कर सकते एस0एम0एस0 लगाना ही होगा अगर जो कंबाइन मालिक s.m.s नहीं लगाए गा उनकी कंबाइन धान कटाई के समय सीज कर दी जाएगी
किसान मजदूर बहुत परेशान हैं
किसानों का कहना अगर हमारी इस समस्या का समाधान नहीं होता हम आगे एक बहुत बड़ा धरना प्रदर्शन व चका जाम करेंगें
और हमारे क्षेत्र में कोई भी कंबाइन मालिक कंबाइन से कटाई नहीं करेंगा
सभी किसानों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अपील की शोशल मीडिया के माध्यम से हमारी समस्याओं का समाधान किया जाए
उपरोक्त समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराया जाए
जिलाधिकारी खीरी को
किसान मजदूर संगठन अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने ज्ञापन दिया
राष्टीय मानवधिकार सुरक्षा संगठन-भारत की तरफ से प्रीतम सिंह ने ज्ञापन दिया
लखीमपुर खीरी सभी तहसील किसान व कंबाइन भाईयों ने ज्ञापन दिया
संवाददाता गुरुदेव सिंह सिंगाही खीरी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






