सिद्धार्थनगर। बांसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक तथा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजा जय प्रताप सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जांच रिपोर्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक बातचीत में राजा जय प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार को उन्हें बुखार महसूस हुआ जिस पर उन्होंने अपनी जांच कराई जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। तमाम स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों की लगातार जांच के चलते स्वास्थ्य मंत्री संक्रमित हुए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सिद्धार्थनगर जिले के लोग काफी दुखी हैं। लोगों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। राजा जय प्रताप सिंह ने कहा है कि लोग परेशान ना हो ईश्वर की कृपा से वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






