रामपुर : नगर शाहबाद में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता महेश कुमार गुप्ता के साथ युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नगर की बाजार व नगर के मुख्य चौराहों पर आने जाने वाले लोगों व ठेले पर फल बेचने और खरीदने वाले सभी लोगों को लगभग 500 मास्क व सैनिटाइजर बांटा। और साथ ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बचाव के बाबत लोगों को जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए सभी को जागरूक होना बहुत जरूरी है। केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस का सभी को पालन करना होगा। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का भी सभी को पालन करना होगा। उन्होंने नगर के मुख्य रामपुर चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों से मुलाक़ात की पुलिस के रूप में हमारी ढाल बनकर तैनात पुलिस कर्मियों का शुक्रिया अदा कर उनका हौसला अफजाई की। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकले और जब भी घर से बाहर निकले तो चेहरे पर मास्क या रुमाल अवश्य लगाएं। और हाथों को साफ रखें तभी इस वैश्विक महामारी से छुटकारा पा सकते हैं। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता महेश कुमार गुप्ता, युवा मोर्चा के जिला मंत्री शिवा राणा, व नगर मंडल अध्यक्ष नेतराम कश्यप, अनुभव शर्मा, दीपक भारद्वाज एवं तय्यब मियां आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






