रामपुर :बैठक के दौरान मस्जिदों में नमाज, मंदिरों में पूजा अर्चना, गुरुद्वारे में संगत और चर्च में प्रार्थना सहित अन्य धार्मिक स्थलों में प्रत्येक व्यक्ति की धार्मिक आस्था का सम्मान करने के साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई जिला अधिकारी ने कहा कि मस्जिदों में फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज अदा की आएगी। मंदिरों में पूजा-अर्चना, गुरुद्वारे में संगत और चर्च में प्रार्थना के लिए सभी धार्मिक गुरु अपने स्तर से ऐसे व्यवस्था बनाएं जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के साथ ही लोगों में वायरस से बचाव के लिए सभी जरूरी उपायों को अपनाने की भावना जागृत हो। तथा संक्रमण काल के दौरान भी जनजीवन सामान्य हो सके। इसके लिए उन्होंने कहा कि व उलेमा और मस्जिद कमेटी मस्जिदों में नमाज के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग के लिए विशेष व्यवस्था बनाएं। प्रत्येक मस्जिद में यथासंभव थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था कराएं। थर्मल स्क्रीनिंग करने वाले व्यक्ति फेस शिल्ड और ग्लव्स अवश्य पहने मंदिर, चर्च, गुरुद्वारे, और मस्जिदों में दरवाजे, चौखट आदि भी लोगों को न छूने की मशविरा दें क्योंकि इससे संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






