रामपुर : नगर शाहबाद में डाक्टर विजय पाल सिंह के पीछे मौहल्ले में मकान बनाने काम चल रहा था। काम चल रहे मकान की छत पर शाहबाद क्षेत्र के ग्राम हिम्मतपुर निवासी गौतम पुत्र बादाम सिंह लेंटर की सरिया बांधने का कार्य कर रहा था। सरिया बांधते समय घर की छत के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन से सरिया टच हो गया। सरिया टच होने से हिम्मतपुर निवासी गौतम पुत्र बादाम सिंह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। और मौहल्ले में अफरा तफरी का माहौल बन गया। तभी आनन-फानन में मकान मालिक और मौहल्ले के लोगों ने घायल युवक को शाहाबाद के सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की सूचना जब परिजनों को लगी तो परिजन भी शाहबाद अस्पताल पहुंच गए। घायल युवक की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर उपचार कर रामपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






