रामपुर : शाहबाद कोतवाली क्षेत्र में एक युवक पर एक युवती से साथ छेड़छाड़ करने तथा एक युवक को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना इतवार के दिन की है। कोतवाली क्षेत्र के पुष्पेंद्र नाम के युवक पर आरोप है। उसने एक 16 वर्षीय युवती के साथ छेड़छाड़ की थी। और विरोध करने पर आरोपी युवक ने एक युवक को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़ित ने आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली शाहाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। शाहबाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को संबंधित धाराओं मैं मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त पुष्पेंद्र को बिचपुरी लालजी के जंगल से गिरफ्तार कर दिनांक *1- 6- 2020* को जेल भेज दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






