रामपुर : शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बमनपुरी में छोटे बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। लेकिन छोटे बच्चों में हुए झगड़े को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए जिसके नतीजे बेहद घातक व दुखद स्थिति में सामने आए जिसका अंदाजा भी शायद नहीं किया होगा। जानकारी के अनुसार छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे। खेलते समय बच्चे आपस में लड़ गए। तभी एक पक्ष के युवक ने बच्चों को बचाने का प्रयास किया। तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने बच्चों को बचाने आए युवक के सिर पर डंडे से वार कर दिया। युवक के सर में डंडा लगने युवक जमीन पर गिर पड़ा तभी युवक के परिवार वाले युवक को एंबुलेंस की मदद से शाहबाद के स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां पर डॉक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। मृत युवक के परिवार वालों ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली पुलिस ने एक पक्ष के चार लोगों पर तहरीर के आधार पर गैर इरादतन का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






