रामपुर : शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खरसौल में एक झोलाछाप डॉक्टर पर लापरवाही का मामला सामने आया है। खरसौल गांव में ओमेंद्र पाल अचानक बीमार हो गया था इलाज के लिए गांव में ही स्थित क्लीनिक पर भर्ती कराया था शुक्रवार से भर्ती ओमेंद्र का इलाज देर रात तक क्लीनिक पर डॉक्टर द्वारा किया गया। रात करीब 12:00 बजे अचानक डॉक्टर ने ओमेंद्र का इलाज करने से मना कर दिया और हालत गंभीर बता कर बाहर ले जाने को कहा परिवार वालों ने ओमेंद्र को आनन-फानन में मुरादाबाद ले जाने लगे लेकिन मुरादाबाद जाने से पहले ही रास्ते में उमेंद्र पुत्र चंद्रपाल सिंह ने दम तोड़ दिया परिवार वालों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली में सूचना दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसकी जांच के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के के चहल को क्लीनिक पर जांच के लिए भेजा लेकिन चिकित्सा अधिकारी डॉ केके चहल के पहुंचने से पहले ही झोलाछाप मौके से फरार होलिया। ओमेंद्र ने अपने पीछे एक पुत्री छोड़ी है ओमेंद्र की अचानक हुई मृत्यु से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






