पीलीभीत। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही। बिना काम घरों से बाहर निकलने पर कोतवाली और बीसलपुर में 33 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई। सभी के घरों पर नोटिस भिजवाए जा रहे हैं।
कोराना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है। इसका सख्ती से पालन कराने के निर्देश अधिकारियों ने दिए हैं। इसके बाद पुलिस बिना काम घूमने वालों पर कार्रवाई कर रही है। निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने की धारा 188 के तहत अब तक 235 रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी हैं। इसमें 1695 लोगों को आरोपी बनाए गए हैं। इसके अलावा 4427 वाहनों का चालान और 186 वाहन सीज किए जा चुके हैं। वाहन मालिकों से 10 लाख 34 हजार 701 रुपये जुर्माना वसूला जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाने की घोषणा के बाद अब और सख्ती की जाएगी। इसको लेकर अधिकारी शासन से नई गाइडलाइन मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
वहीं मंगलवार को भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर दर्ज की गईं। कोतवाली में गोदावरी स्टेट कॉलोनी निवासी डॉ.आदित्य, पूनम गुप्ता, खटीमा उत्तराखंड निवासी आकाश कुमार, नकटादाना चौराहा निवासी विनय अरविंद, टाहपौटा निवासी हेमंत कुमार, मोहल्ला ठाकुरद्वारा (न्यूरिया) निवासी रिफाकत हुसैन, अंबेडकरनगर कॉलोनी निवासी तोताराम, मोहल्ला फीलखाना निवासी गौरव सक्सेना, आदिव मियां, इम्तियाज, साइन, बब्बू उर्फ अजीउर्रहमान, मोहल्ला तुलाराम निवासी राजेंद्र कौर, मोहल्ला दुर्गाप्रसाद निवासी संजीव कुमार गुप्ता, गांव सूरजपुर निवासी महेंद्रपाल, मोहल्ला जोशीटोला निवासी पूरनलाल, राजीव, मोहल्ला मोहम्मद वासिल निवासी जानेआलम, मोहल्ला बेनीचौधरी निवासी निजाकत अली, फैजान, मोहल्ला बाग गुलशेर खां निवासी राम समेत 23 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की।
बीसलपुर। मोहल्ला बख्तावरलाल निवासी धीरज, मोहल्ला हबीबुल्ला खां शुमाली निवासी अजय, गांव खिरकिया निवासी ओमकार, रामचंद्र, रामप्रकाश, सूरजपाल सिंह, राजू, हेमराज, तेजबहादुर और धनिशपाल पर पुलिस ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई।
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभी इसमें और सख्ती होगी। लोगों से अपील है कि वह बेवजह घरों से बाहर न निकलें। – अभिषेक दीक्षित, एसपी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






