पीलीभीत I वैश्विक महामारी का असर पशु पक्षियों पर भी पड़ा है। इस स्थिति में लोगो को राहत देने के लिए रोटरी क्लब रायल्स के अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया अपनी टीम के साथ सड़कों पर उतरकर गरीब-बेसहारा के साथ पशु और पक्षियों का भी पेट भर रहे हैं। कौशलेंद्र प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के महासचिव भी हैं। वह रोजाना घर पर ही कारीगर से पांच सौ लोगों के खाने के पैकेट बनवाकर बंटवाते हैं।
बेसहारा पशु पक्षियों के भोजन की व्यवस्था भी उनके माध्यम से की जाती है। वह स्वयं ही स्टेशन, पकड़िया चौराहा सहित कई स्थानों पर बंदरों, कुत्तों सहित अन्य मवेशियों को फल के अलावा अन्य खाद्य सामग्री खिलाते हैं। इसमें सचिन अग्रवाल, शेखर खंडेलवाल, डॉ. सुधाकर पांडे, डॉ. मनदीप सिंह, सोनू छीना, आकाश खंडेलवाल, पुनीत खंडेलवाल, पलविंदर सिंह, विक्रमजीत सिंह सहित अन्य सदस्यों का सहयोग भी रहता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






