पीलीभीत I देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा के बाद पुलिस सख्त हो गई। हर आने जाने वाले से पूछताछ करके निकलने की इजाजत दी गई। डीएम एसपी समेत आला अफसरों ने भी भ्रमण कर बाजार का जायजा लिया। लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर जिले के चार थानों में 50 लोगों के खिलाफ निषेधाज्ञा उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमे एक चिकित्सक भी शामिल है। सभी को नोटिस तामील कराकर फिलहाल छोड़ दिया गया है।
कोतवाली में तैनात एसआई देवेंद्र सिंह ने एफआईआर कराई। जिसमे कहा गया कि नकटादाना चौराहे पर कुछ लोग एकत्र होकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में गोदावरी स्टेट निवासी डा. आदित्य,पूनम गुप्ता,आकाश कुमार,विनय अरविंद,हेमंत कमार,रिफाकत हुसैन,तोताराम,गौरव सक्सेना,राजेंद्र कौर,संजीव कुमार गुप्ता,महेंद्रपाल के खिलाफ धारा 188 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके अलावा कोतवाली में ही इंस्पेक्टर श्रीकांत द्विवेदी की तहरीर पर भी धुनो वाले चौराहे के समीप भीड़ एकत्र करने के मामले में 11 लोगों के खिलाफ निषेधाज्ञा उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






