पीलीभीत I विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव इलावांस देवल के लालाराम की पत्नी सीतू (35) के तीन बच्चे खेल रहे थे। अधिक शैतानी करने पर सीतू ने अपने मझले बेटे अर्पित को पीट दिया था। बाहर से आए सीतू के पति लालाराम ने पत्नी की डांट लगा दी। जिससे क्षुब्ध होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना दियोरिया पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतका के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतका के तीन बच्चे हैं। कपिल (8) अर्पित (4) अतुल (2) मां की मौत के बाद बच्चों के सिर से मां का हाथ हमेशा के लिए उठ गया है।
वहीं दो साल के बच्चे को तो यह भी नहीं पता कि उसकी मां को क्या हुआ है। हालांकि थोड़ी सी बात में हंसता खेलता परिवार तिनके की तरह बिखर गया है। इंस्पेक्टर संजीव उपाध्याय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






