शाहजहांपुर I मंगलवार को हैकर्स ने तिलहर के भाजपा विधायक रोशनलाल वर्मा का फेसबुक मैसेजर हैक कर लिया। फिर उनके साथ जुड़े लोगों से मैसेज कर दस हजार रूपये की मांग की। मामला संज्ञान में आने के बाद विधायक ने एसपी से बात कर थाने में अज्ञात हैकर्स के खिलाफ तहरीर दी। साइवर सेल के माध्यम से पुलिस हैकर्स की तलाश में जुट गई है।
तिलहर के भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा का फेसबुक पर उनके नाम से एकाउंट है। वह अपने आप ही अपना एकाउंट चलाते हैं। रविवार सुबह किसी हैकर ने उनका फेसबुक मैसेजर हैक कर लिया और उनकी मित्रता सूची में जुड़े तमाम लोगों को मैसेज कर दस हजार रूपये गूगल या मोवाइल से ट्रासफर करने की मांग शुरू कर दी। उनके मित्रों में से किसी ने विधायक को बात बताई तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। उन्होंने तत्काल पासवर्ड चेंज कर अपने दोस्तों से किसी को भी पैसा न देने की अपील की। इसके बाद एसपी को मोबाइल पर बात बताई। निगोही थाने में तहरीर दी। साइवर सेल, क्राइम ब्राच के साथ पुलिस की विभिन्न टीमें सक्रिय हो गई। हैकर्स द्वारा दिए नंबर को ट्रेस करने पर उसकी लोकेशन गैर जिला दिखा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






