उत्तर प्रदेश / शाहजहांपुर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
शाहजहांपुर I रोज़ा थाना क्षेत्र के बंधा कालोनी में एक शिक्षक के घर से रविवार दोपहर एक पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लिया है। शिक्षक ने बताया कि उसकी शिक्षामित्र पत्नी शराबी है। शराबी बीवी के लिए शिक्षक ने एक पेटी शराब बल्लिया के प्रताप से खरीदी थी। बताया जाता है कि शराबी बहू की हरकतों से परेशान होकर सास ने पुलिस को घर में शराब रखी होने की सूचना दी। पुलिस द्वारा शराब पकड़ने के बाद शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में लिया, जिससे गुस्सा होकर शराबी शिक्षामित्र बहू ने अपनी सास की जमकर पिटाई भी की। उधर, पुलिस ने बताया कि पकड़े गये शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






