शाहजहांपुर I सदर बाजार पुलिस ने कलक्ट्रेट में प्रशासन की ओर से 1000 रुपये दिलवाने की बात कहकर महिलाओं को एकत्रित कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में एक व्यक्ति समेत 15-20 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। थाना सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक किरन पाल सिंह ने बताया कि मोहल्ला सदर बाजार निवासी परितोष द्विवेदी कलक्ट्रेट में 15-20 महिलाओं को बुलाकर उन्हें प्रशासन की ओर से 1000 रुपये दिलाने की बात कहकर आधार कार्ड जमा कर रहा था। महिलाएं झुंड बनाकर खड़ी थी। उनके बीच सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा था। सूचना पर कचहरी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार मौके पर पहुंचे तो सभी लोग फरार हो गए। मामले में कचहरी चौकी प्रभारी अवधेश की ओर से परितोष द्विवेदी समेत 15-20 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। महिलाओं की पहचान कराई जा रही है। शीघ्र उन्हें गिरफ्तार कर चालान किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






