शाहजहांपुर I लॉकडाउन के दौरान दो घंटे को किराना दुकानेें खुलने पर बाजारों में इतनी भीड़ उमड़ पड़ती है कि लोग सामाजिक दूरी का पाठ भूलकर लोग भीड़ लगाकर दुकानों के आगे खड़े हो जाते हैं। बहादुरगंज गल्ला मंडी के संकरे मार्ग पर दो दिन से सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ीं तो प्रशासन ने दोनों ओर की दुकानें बारी-बारी से एक-एक घंटे खुलवाने की योजना बनाई, लेकिन व्यापारियों ने इसका विरोध करते हुए दुकानें नहीं खोलीं। इसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बाहर से माल लाने वाले वाहनों की दुकानों पर अनलोडिंग और थोक बिक्री के लिए अलग समय निर्धारित कर किराना की फुटकर बिक्री सुबह नौ बजे से दो घंटे तक यथावत कराने का निर्णय किया।
जरूरत का सामान खरीदने के लिए प्रशासन ने बहादुरगंज गल्ला मंडी में सुबह नौ से 11 बजे तक दो घंटे दुकानें खोलने की इजाजत दी थी। इस दौरान व्यापारियों ने बाहर से माल लदे वाहन भी मंगाने शुरू कर दिए। यही नहीं, जिले की तहसीलों के फुटकर व्यापारी भी माल की खरीदारी के लिए अपने वाहन लेकर गल्ला मंडी मेें घुसने लगे। गल्ला मंडी के सिंगल लेन रोड पर वाहनों की घुसपैठ शुरू हुई तो जाम की स्थिति बनने लगी, जिससे सामाजिक दूरी के नियम का मजाक बनने लगा। इसे देखते हुए प्रशासन ने तय किया कि गल्ला मंडी में दोनों पटरियों की दुकानें एक-एक घंटे खुलें ताकि वहां भीड़ कम हो सके। रविवार को यह व्यवस्था लागू कराने का प्रयास करने पर व्यापारियों ने इसका विरोध कर दिया और दुकानें नहीं खोलीं। व्यापारियों का कहना था कि आधा घंटा दुकान खोलकर सामान लगाने में निकल जाएगा। इस लिहाज से फुटकर बिक्री को समय ही नहीं बचेगा। व्यापारियों का कहना है कि वे लोग आठ बजे दुकान खोलना शुरू कर देते हैं, लेकिन सिर्फ आधा घंटे में बिक्री नहीं की जा सकेगी। इस वजह से दस बजे तक गल्ला मंडी में तमाम दुकानें बंद रहीं।
अधिकारियों ने सुलझाया मामला
एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट आदि मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने व्यापारी नेता कुलदीप सिंह दुआ, सचिन बाथम समेत अन्य व्यापारियों से बात की। बाद में तय हुआ कि बहादुरगंज और गल्ला मंडी की दुकानें फुटकर बिक्री के लिए पूर्व निर्धारित समय के अनुसार सुबह नौ से 11 बजे तक खुलेंगी, लेकिन इस दौरान न तो मालवाहक वाहन मंडी में घुसेंगे और न ही बाहर के व्यापारियों को थोक बिक्री की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






