शाहजहांपुर। करामत शाह मस्जिद के आसपास के इलाके खलील शर्की, चौभुर्जी और अंटा मोहल्लों में लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी रही। उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए होम डिलीवरी की सुविधा शुरू कर दी गई, जिससे लॉकडाउन का पालन होता रहे। हालांकि इस बीच हॉटस्पॉट वाली कुछ गलियों में चहलपहल दिखाई दी। बनखंडी नाथ मंदिर के पास वाली गली सील होने के बाद भी फूल बिकते रहे।
कोरोनार पॉजिटिव मिलने के बाद से शहर के मोहल्ला खलीलशर्की, चौभुर्जी और अंटा इलाके को कड़ी निगरानी में ले लिया गया है। जहां लोगों के आने-जाने पर रोक लगाई गई है। सिर्फ जरूरी वस्तुओं की होम डिलीवरी और हॉकरों को ही मोहल्लों में जाने की इजाजत है। उनकी भी पहले गली के बाहर लगे बैरिकेडिंग पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा रजिस्टर पर एंट्री की जाती है। सोमवार को सुबह के समय मोहल्ले के लोगों को सब्जी आदि खरीदने की छूट जरूर मिली। अंजान चौकी के पास लगे बैरिकेडिंग पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बताया कि एडीएम प्रशासन द्वारा लगातार इन इलाकों का जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। इसलिए किसी को भी बिना अनुमति और रजिस्टर में एंट्री के मोहल्ले की गलियों में जाने नहीं दिया जा रहा है।
कुछ गलियों में पसरा रहा सन्नाटा, कहीं दिखी चहलपहल
सोमवार को इलाके की ज्यादातर गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। अंटा चौराहा से अंजान चौकी जाने वाले मार्ग पर कोई दिखाई नहीं दिया। इसी तरह से तीन खंभा और नेत्र अस्पताल के पास वाली गलियों में भी सन्नाटा रहा, लेकिन बाबा बनखंड नाथ मंदिर के पास वाली गली में लोग घरों के बाहर दरवाजे पर खड़े दिखे। जबकि गली मेें लगी बैरिकेडिंग के पास कुछ लोग फूल बेच रहे थे। जिनसे लोग फूल खरीदने भी पहुंचते रहे। उसके आगे पोस्ती पाकड़ में इंद्रा बाजार वाली गली में कुछ लोग नजर आए, जोकि दूध और सब्जी खरीदने के लिए घरों से निकले थे। वहीं मालखाना मोड के आगे देवी प्रसाद स्कूल के पास वाली गली से वाहन चालकों को निकलते हुए देखा गया। वहां तैनात पुलिसकर्मी ने बताया कि वाहन चालक ड्यूटी पर जा रहा था। जिसको पास देखकर ही जाने दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






