पीलीभीत I पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस के साथ ही कर्मयोगी भी योद्धा की तरह कर्तव्य पथ पर डटे हैं। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में जब अराजकतत्व अफवाह फैलाने, सोशल मीडिया पर कोरोना के बारे में गलत जानकारी प्रसारित करने की कोशिश में रहते हैं, तब ऐसे समय में सही सूचनाएं लोगों तक पहुंचाने के लिए कर्मयोगी घर-घर अखबार पहुंचाने में जुटे रहते हैं।
सोमवार को दैनिक जागरण की पहल पर पुलिस लाइन परिसर में एसपी ने कर्मयोगियों को आमंत्रित किया। समाज के प्रति उनकी सेवा की सराहना करते हुए कहा कि आप लोग इसी तरह से लोगों तक अखबार के माध्यम से सही सूचनाएं पहुंचाकर कर्तव्य निभाने में तत्पर रहें। एसपी ने सभी कर्मयोगियों को खाद्यान्न किट वितरित कीं। किट में आटा, चावल, दाल, खाद्य तेल समेत रसोई की जरूरत संबंधी अन्य चीजें शामिल रहीं। कर्मयोगियों को मास्क, सैनिटाइजर प्रदान करते हुए कहा कि इसका लगातार प्रयोग करते रहें। जब प्रात: अखबार बांटने के लिए निकलें तो मास्क जरूर लगाएं। साथ ही सैनिटाइजर का भी प्रयोग करते रहें, जिससे कोरोना से बचाव हो सकेगा। कर्मयोगियों को उनके कर्तव्य पालन में किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक निरोत्तम सिंह, पेशकार अजय चौहान आदि भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






