पीलीभीत I बीसलपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी ड्यूटी पर जा रहे लैब टेक्नीशियन को रोक कर अभद्रता व मारपीट किये जाने के विरोध में बीसलपुर में सहकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसे खलबली मच गई। लैब टेक्निशयन हसनैन अली ने स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर ठाकुरदास को शिकायत देते हुए कहा कि ड्यूटी पर आते वक्त मैं अपनी पूरी यूनिफार्म में था।
मुह पर मास्क भी लगाया हुआ था। रास्ते मे मुझे जिला प्रशासन व अन्य अधिकारियो ने रोक कर पूछ ताछ की। आरोप है कि जिलाधिकारी के आदेश पर लैब टेक्निशयन से अशिष्ट व्यवहार किया गया। इसकी जानकारी होने पर बीसलपुर में सहकर्मियों ने विरोध स्वरूप समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन भी किया। हालांकि बाद में ताला खोल दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






