पीलीभीत I मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोरोना को लेकर पीलीभीत के ज़िला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को संयुक्त बधाई दी हैं, ये पहला जनपद है जो कोरोना से प्रभावित होने के बावजूद कोरोना से मुक्त हुआ है जो अपने निर्धारित व्यवस्था से कोरोना से बाहर आया है, यह जनपद पीलीभीत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है
मरीजों में से 47 पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। सबसे उत्साहवर्धक समाचार यह है कि पीलीभीत जनपद से 2 केस सामने आए थे जिसके बाद कोई नया केस नहीं आया।
आज पीलीभीत का दूसरा मरीज भी विसंक्रमित होकर डिस्चार्ज हो गया है। प्रथम मरीज, जो एक महिला थीं वह पहले ही विसंक्रमित होकर डिस्चार्ज हो चुकी हैं। अब पीलीभीत जिले में कोई भी कोरोना का एक्टिव केस नहीं है।
इस समय पीलीभीत पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से मुक्त है। इसके लिए वहां की मेडिकल टीम और प्रशासनिक टीम को हम लोग साधुवाद देते हैं।
प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्री अमित मोहन प्रसाद जी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






