शाहजहांपुर। कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लॉकडाउन के बाद लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी आदि अपनी जान की परवाह किए बगैर जनता की निर्बाध सेवा में लगे हुए हैं। इसलिए भाजपाइयों ने कर्मवीर योद्धाओं को धन्यवाद पत्र देकर आभार व्यक्त करने का काम किया और उनकी हौसला अफजाई भी की। रविवार को भाजपा के नगर अध्यक्ष महेश गुप्ता के साथ अन्य पदाधिकारियों ने एसडीएम दशरथ कुमार, सीओ नवनीत कुमार नायक, तहसीलदार तृप्ति गुप्ता, कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह, सरकारी अस्पताल के डॉक्टर मोहम्मद आसिफ, नसीमुद्दीन आदि के कार्यालयों में पहुंचकर उनको गुलाब का फूल और धन्यवाद पत्र देकर आभार व्यक्त किया और उनके कार्य की सराहना करके इनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान भाजपा महामंत्री अखिलेश अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, गौरव मिश्रा हरदुआ एवं मीडिया प्रभारी सतेंद्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






