पीलीभीत । नेपाल में आए विदेशियों और पाकिस्तान के छह नागरिकों के कोरोना संक्रमण फैलाने की आशंका के बाद अब नेपादरअसल नेपाल में चीनी मिल बंद हो जाने के काल में रह रहे भारतीय मजदूरों के सीमा से आने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। रण वहां काम करने वाले भारतीय मजदूर अपने देश में आ सकते हैं। इसको देखते हुए एसएसबी ने उनके भारत में आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सीमा के अलावा अन्य गोपनीय रास्तों, जंगल और पानी से सटे इलाकों में भी सर्तकता बरती जा रही है। हाल ही में अभिसूचना मुख्यालय ने अलर्ट जारी कर कहा है कि नेपाल का एक युवक अपने साथ लगभग दौ सौ लोगों को लेकर एक जगह छिपा हुआ है। जिनमे से छह पाकिस्तानी नागरिक भी हैं। यह सब कोरोना पॉजीटिव बताए जा रहे हैं। इसको लेकर नेपाल बार्डर पर सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं।
एसएसबी और जिले की पुलिस को अफसरों ने पूरी तरह अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। यह भी कहा गया है कि नेपाल बार्डर के अलावा उत्तराखंड बार्डर पर भी विशेष सर्तकता बरती जा रही है। इसके लिए स्स्थानीय पुलिस और एसएसअी ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व और दुधवा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों से भी संपर्क किया है।
इसके अलावा हाल ही में नेपाल में चीनी मिलें बंद हो जाने के कारण वहां काम करने वाले भारतीस लोगों के भी भारत में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके लिए एसएसबी कमांडेंट ने एसएसबी चौकी को निर्देश दे दिए हैं।
एसपी अभिषेक दीक्षित ने बताया कि हजारा पुलिस,माधौटांडा पुलिस,न्यूरिया और अमरिया पुलिस को सर्तक दृष्टि रखने के निर्देश दिए हैं ताकि जिले में कोई भी व्यक्ति बाहर का प्रवेश न कस सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






