पीलीभीत। महिला की मौत के मामले में लापरवाही बरतने पर शासन ने सीएमओ से रिपोर्ट तलब की है। माना जा रहा है की इसमे कार्रवाई भी हो सकती है। सिटी मजिस्ट्रेट अरुण सिंह ने इस मामले में मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले जुड़ी जानकारी कोई भी व्यक्ति 13 से 20 अप्रैल के मध्य सुबह दस बजे उन्हें दे सकता है।
गजरौला क्षेत्र के गांव बिठौरा की रहने वाली सुशीला देवी को चार पांच दिनों से बुखार आ रहा था। कोरोना की आशंका पर गांव के प्रधान ने इसकी सेहत विभाग के अधिकारियों को सूचना दी थी। सूचना पर सीएमओ ने एंबुलेंस से महिला को जांच के लिए बुलाया था। एंबुलेंस महिला को लेकर क्वारंटीन आ गई और वहीं पर उतार दिया था।
वहां मौजूद लोगों ने जब महिला की हालत देखी तो कोरोना होना मानकर इलाज करने से हाथ खडे कर लिए थे। देवर सभी से इलाज करने की मांग करता रहा लेकिन किसी ने उसे देखा तक नहीं था। परिणाम यह हुआ कि महिला की मौके पर ही इलाज के अभाव में मौत हो गई।
लापरवाही का मामला खुलने पर डीएम ने जब सीएमओ को जांच के आदेश दिए तो दो डाक्टरों को जांच अधिकारी नामित कर देने के साथ ही एबुलेंस कर्मियों के अलावा सेंटर पर मौजूद सभी लोगों का स्पष्टीकरण तलब किया गया था। इधर मामला सुर्खियों में आने के बाद स्वास्थ्य महानिदेशक ने घटना को काफी गंभीर मानते हुए अधिकारियों की कडी फटकार लगाई।
मामला शासन स्तर पर चले जाने से सेहत विभाग के अधिकारियों में हडकंप मचा हुआ है। डीजी ने पूरे मामले की सीएमओ से विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब कर ली है। आशंका जताई जा रही है कि इसमें शासन स्तर से बडी कार्रवाई हो सकती है।
मौत के मामले में कर्मियों का स्पष्टीकरण तलब किया गया था। डीजी के निर्देश पर पूरे मामले की जांच रिपोर्ट बनाकर भेजी जा रही है। उनके स्तर से दो एसीएमओ मामले की जांच कर रहे है।
डॉ. सीमा अग्रवाल, सीएमओ
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






