पीलीभीत। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए भ्रमण पर निकले डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने मोहल्ला पंजाबियान में लोगों की भीड़ देख नाराजगी जताई। न मानने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। पुलिस को भी सख्ती करने के निर्देश दिए गए।
शुक्रवार सुबह डीएम वैभव श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, एसडीएम सदर अविनाश चंद्र मौर्य, सीओ सिटी प्रवीण मलिक, तहसीलदार सदर विवेक मिश्रा पुलिस बल के साथ भ्रमण पर निकले। मोहल्ला पंजाबियान में लॉकडाउन के बीच लोगों के बेवजह घरों के बाहर आने की शिकायतें मिल रही थीं। अफसरों के पहुंचने पर कई लोग इसी तरह घर के बाहर मिले। इस पर अधिकारियों ने कार्रवाई की चेतावनी दी। कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करते मिलने पर कार्रवाई को तैयार रहें। जो लोग बिना आवश्यक कार्य वाहन दौड़ा रहे थे, उनके वाहनों का चालान किया गया। जाटो वाले चौराहे पर गैस एजेंसी के बाहर लगी भीड़ को सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए।
गैस एजेंसी मालिक को घर पर ही गैस की डिलीवरी करने को कहा गया। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को तत्काल गैस उपलब्ध कराई जाए। बैंकों में पहुंचने वालों से भी सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई। कहा कि अनावश्यक रुप से भीड़ न लगाएं। सरकार द्वारा खातों में भेजी गई धनराशि वापस नहीं होगी, समय और जरूरत के हिसाब से उपयोग में लाएं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






