शाहजहांपुर। बाइक खराब होने पर घर में डांट पड़ने के डर से परेशान किशोर ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। बाद में किशोर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव पिपरा जप्ती निवासी बलबीर सिंह का 13 वर्षीय पुत्र कपिल मंगलवार को बाइक चला रहा था। अचानक बाइक खराब हो गई। बाइक घर खड़ी कर वह किसी तरह बंडा आया और बाइक की मरम्मत कराने के लिए सामान भी ले गया, लेकिन मैकेनिक नहीं मिल पाने के कारण बाइक की मरम्मत नहीं हो सकी। कपिल के भाई हरेंद्र सिंह ने बताया कि परिवार के लोगों से डांट पड़ने की आशंका के चलते कपिल ने रात आठ बजे गांव के पूरब बाग में फंदा लगा लिया। इस बीच परिवार के लोग भी पीछे से पहुंच गए और कपिल को फंदे से उतारकर एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार को सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम और कार्रवाई से इनकार कर दिया। इसके बाद कपिल का अंतिम संस्कार कर दिया गया। थाना प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि किशोर के परिवार के लोग कोई कार्रवाई को तैयार नहीं थे, इस कारण पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






