लखीमपुर खीरी-कोतवाली निघासन के अतर्गत ढखेरवा चौराहे पर रविवार मध्य रात्रि के बाद एक खुही लदे ट्रक के अचानक बैक हो जाने से तीन पक्की दुकानों के साथ ही कई ठेले भी तहस-नहस हो गए। जिसमें लाखों का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने चालक परिचालक को हिरासत में ले लिया है।
कोहड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी की ट्रक यूपी 21बी एन 40 30 जोकि नानपारा बहराइच से खुही लेकर लाल कुआं जा रही थी। चालक त्रिदेव गुप्ता के मुताबिक ट्रैक निघासन मार्ग पर नए नहर पुल के पास ढाल पर किसी दूसरे ट्रक के इंतजार में खड़ा था। और चालक परिचालक नीचे पहिया चेक कर रहे थे इस बीच काफी ढाल की वजह से ट्रक अचानक तेजी के साथ बैक हो गया और ठेला रोंदते हुए पक्की दुकानों में जा घुसी। हादसे में गोरिया निवासी जगदीश प्रसाद गुप्ता, हुकुमचंद गुप्ता, युगल किशोर गुप्ता आदि की घड़ी और इलेक्ट्रॉनिक दुकाने पूरी तरह से तहस-नहस हो गई। इसके साथ ही लखाही निवासी रहीस मुल्ला के दो फ्रिजर और फल विक्रेता श्रीधर का चार पहिया ठेला भी तहस-नहस हो गए। जिसको देखते हुए वहा पर व्यापारियो का काफी नुकसान हो गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






