लखीमपुर खीरी। । विगत माह सड़क सुरक्षा विषयक सम्पन्न भाषण प्रतियोगिता के विजेता एवं 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत 13 जनवरी 2020 को सम्पन्न चित्रकला प्रतियोगिता एवं 14 जनवरी को सम्पन्न क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने भाषण प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमशः रू0 21000/-, 11,000/- एवं 7,000/- प्रमाण पत्र एवं मेडल तथा चित्र कलां प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को क्रमशः रू0 5,000/-, 3,000/- एवं 2,000/- प्रमाण पत्र एवं मेडल तथा इसके साथ ही क्विज प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल से पुरस्कृत किया। बताते चले कि दिनांक 26.11.2019 को जनपद के महाविद्यालयों के छात्र व छात्राओं के मध्य आयोजित जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा भाषण प्रतियोगिता में केन ग्रोवर्स ने0पी0 कालेज की बीए तृतीय की छात्रा काजल कश्यप प्रथम, पूजा राज द्वितीय तथा महात्मा बुद्ध लोक कल्याण एवं ग्राम विकास संस्थान के बीएड प्रथम वर्ष के प्रमोद कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दिनांक 30.11.2019 को जनपद के कक्षा 9 से 12 के छात्र/छात्राओं के मध्य आयोजित जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा भाषण प्रतियोगिता में डानबास्कों की आकृति विश्वास-प्रथम, उमा देवी चिल्ड्रेन एकेडमी के आदिल-द्वितीय एवं गुंजन सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 13 जनवरी 2020 को जनपद के कक्षा 9 से 12 के छात्र/छात्राओं के मध्य आयोजित स्तरीय सड़क सुरक्षा चित्र कला प्रतियोगिता में भगवानदीन आर्यकन्या इण्टर कालेज की कक्षा 11 की छात्रा प्रज्ञा रस्तोगी-प्रथम, महाराजा अग्रसेन इण्टर कालेज के गुरूप्रीत सिंह-द्वितीय एवं गांधी विद्यालय के आदित्य कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही 14 जनवरी 2020 को जनपद के कक्षा 9 से 12 के छात्र व छात्राओं के मध्य आयोजित जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता में सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज के सोमित्र गौड़-प्रथम, श्रीगुरूनानक देव सिख एकेडमी के पर्व महावर द्वितीय एवं सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज की समरा फिरदौस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त के अतिरिक्त गुरूवार को सडक सुरक्षा से सम्बन्धित नुक्कड नाटक का आयोजन मेला मैदान किया गया जिसके माध्यम से पब्लिक को सडक सुरक्षा नियमों व दुर्घटना के बचाव करने हेतु जागरूक किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






