पलियाI निघासन रोड पर दिन दहाड़े दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने फेरी लगाने वाले एक व्यापारी को अपना निशाना बनाया। बदमाशों ने व्यापारी से असलहों के दम पर उसके पास रखे पैसे वह मोबाइल लूटकर फरार होने लगे। इसी बीच एक बदमाश को आस पास के ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जबकि तीन बदमाश फरार होने में सफल रहे। लूट की सूचना मिलते ही सीओ कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर जा पहुंचे और बदमाश को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस जल्द घटना के खुलासे की बात कह रही है। शहर के मोहल्ला अहिरान एक निवासी राकेश राठौर पुत्र गोकरन साइकिल से आस पास के गांवों में जाकर दुकानों पर परचूनी का सामान बेचता है। रोजाना की तरह राकेश गुरुवार की सुबह माल लेकर निघासन रोड सरखना मोड़ के पास पहुंचा ही था कि तभी सामने से दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उसे रोक लिया और उनके सीने पर असलहा लगाकर उसके पास रखी करीब तीन हजार रुपये की नकदी व मोबाइल लेकर फरार होने लगे। इसी बीच एक बदमाश को आस पास के ग्रामीणों ने दबोच लिया। ग्रामीणों ने बदमाश की जमकर धुनाई करते हुए मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ राकेश नायक, कोतवाल विद्या शंकर शुक्ल, एसआई अशोक कुमार, एसआई मनवीर पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए पीड़ित को जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है। दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात से क्षेत्रवासियों में सनसनी फैल गई है। वहीं वारदात के बाद सीओ राकेश नायक ने अरोपियों को जल्द पकड़ने के लिये तीन टीमें बनाईं हैं जिनकी अगुवाई वह खुद कर रहे हैं। सीओ ने बताया कि कुछ ही घंटों में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






