लखीमपुर खीरी I अधिवक्ताओं की हत्या और उन पर हो रहे हमलों के विरोध में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आहवान पर सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम की गैर मौजूदगी में नायब तहसलीदार को सौंपा। सीएम को भेजे ज्ञापन में सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के वकीलों ने कहा है कि प्रदेश में अधिवक्ताओं की हत्याएं हो रही हैं जिसका ताजा उदाहरण प्रयागराज के अधिवक्ता सनाउल्ला खां और लखनऊ के अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की हत्या है। जिसे लेकर बार काउंसिल ने विरोध प्रदर्शन कर निर्णय लिया था। इसी निर्णय के अनुसार सेन्ट्रल बार एसोसिशन के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया और मांग की, कि वकीलों की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बनाया जाए और मृतक अधिवक्ताओं के हत्यारों के खिलाफ गैगेंस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। मृतक अधिवक्ताओं के परिजनों को पचास-पचास लाख का मुआवजा दिया जाए। चेतावनी दी गई है कि यदि शासन प्रशासन द्वारा इस सम्बंध में कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती तो एसोसिएशन के अधिवक्ता धरना प्रदर्शन, क्रमिक अनशन और भूख हड़ताल करेंगे। प्रदर्शन में अशोक कुमार गुप्ता, सुनीता मिश्रा, हरिनाम पांडेय, संदीप अवस्थी, पंकज वर्मा, अजय यादव, लाल बिहारी वर्मा, केके शुक्ला, नरेन्द्र शुक्ला समेत तमाम वकील शामिल थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






