लखीमपुर खीरीI जिले के गोला गोकर्णनाथ शहर की एक बिटिया ने आईएएस परीक्षा पास कर ली है जिससे शहर का सिर ऊंचा हो गया है। बिटिया की प्राथमिकता में देश की गरीबी और भ्रष्टाचार का खात्मा शामिल है। शहर के सदर चौराहे के पास पूर्वी दीक्षिताना निवासी व्यापारी बृजेश राठी की बेटी आयुषी राठी ने पढ़ाते-पढ़ाते आईएएस की परीक्षा पास कर ली। वह इन दिनों शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में अध्यापन का कार्य कर रही हैं।
आयुषी राठी ने शहर के सेन्ट जॉन्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल से हाईस्कूल किया है। आयुषी ने बीएड, एमएड करने के साथ ही फैशन डिजाइनिंग का भी कोर्स किया है। पहले ही प्रयास में उन्होंने आईएएस की परीक्षा पास कर ली है। इस बार हुए परीक्षा में चार लाख पचास हजार अभ्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें प्री-परीक्षा में 11 हजार 845 अभ्यार्थियों को सफलता मिली थी। मेन परीक्षा में 23 सौ चार अभ्यार्थी सफल हुए हैं जिसमें आयुषी राठी भी शामिल हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






